इंडिया लीजेंड्स ने विंडीज को 7 विकेट से हराया, सहवाग ने 74 रन की नाबाद पारी खेली

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने विंडीज लीजेंड्स को सात विकेट से हराया। विंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 150 रन बनाए। उसकी ओर से चंद्रपाल ने 61 और लारा ने 17 रन बनाए। जहीर खान, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में इंडिया ने लक्ष्य 18.2 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 74 रन बनाकर नाबाद रहे।


सहवाग ने सचिन (36) के साथ 83 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 57 गेंदों का सामना किया। सहवाग ने 11 दफा बॉल को रस्सी के पार पहुंचाया। जबकि सचिन ने 29 गेंद का सामना किया और सात चौके जमाए। मोहम्मद कैफ ने 14 और युवराज सिंह ने नाबाद 10 रन जोड़े। कॉर्ल हूपर को दो सफलताएं मिली। जबकि सुलेमान बेन के हिस्से में एक विकेट आया। उन्होंने सचिन को आउट किया।