भारतीय टीम ओलिंपिक क्वालिफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची

खेल डेस्क. भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमें पहली बार ओलिंपिक क्वालिफाई करने से एक जीत दूर हैं। पांचवीं सीड पुरुष टीम ने क्वालिफायर के मैच में 50वीं वरीय लग्जमबर्ग को 3-0 से हराया। वहीं, 17वीं सीड महिला टीम ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली स्वीडन को 3-2 से मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में पुरुष टीम का सामना 11वीं सीड स्लोवेनिया और महिला टीम का आठवीं सीड रोमानिया से होगा। भारत के लिए अचंत शरत कमल और हरमीत देसाई ने डबल्स और शरत व जी साथियान ने सिंगल्स मुकाबले जीते।


अर्चना ने भारत के लिए निर्णायक मुकाबला जीता
अहिका मुखर्जी-अर्चना कामथ को अखलोम-क्रिस्टीना ने 11-7, 12-10, 17-15 से हरा दिया। मणिका बत्रा ने लिंडा बर्जस्ट्रोम को 3-1 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई। अर्चना को अखलोम ने 3-1 से हराया। मणिका ने केलबर्ग को 10-12, 11-7, 9-11, 11-4, 11-7 से हराकर 2-2 से बराबरी दिला दी। निर्णायक मैच में अर्चना ने बर्जस्ट्रोम को 3-2 से हराकर भारत को प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।